BharatdastakNews Uttarakhand Udham singh nagar Report News Desk
पंजाब के चंडीगढ़ में सिखों के अर्ध्य पंचप्यारों की तुलना नेताओं से करने पर सिख धर्म में लगातार रोष पनप रहा था जिसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को अपने दिए गए बयान पर माफ़ी मांगनी पड़ी। दिए गए बयान के बाद उधम सिंह नगर के श्री गुरु द्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेका और गुरुद्वारे में झाड़ू सेवा और जूतों चप्पलों को साफ कर अपने दिए गए बयान की क्षमायाचना मांगी है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश रावत कुछ दिनों पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं में उपजे एक विवाद को शांत कराने चंडीगढ़ पहुंचे थे। लेकिन हरीश रावत खुद ही एक विवाद में फंस गए थे।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सिख धर्म के अर्ध्य पंच प्यारों की तुलना पार्टी नेताओं से कर दी थी। जिसके बाद से लगातार सिख धर्म में रोष पनप रहा था। सिखों को शांत करने के लिए उत्तराखंड में जहां कांग्रेस की अपनी परिवर्तन यात्रा निकल रही थी उस दौरान उधम सिंह नगर में सिखों के धर्मिक स्थल श्री गुरु द्वारा नानकमत्ता में पहुंच कर माथा टेका और गुरु द्वारा परिसर में झाड़ू ओर जूते चप्पलों को साफ कर क्षमा याचना की है बाद उसके अपनी रैली को रवाना किया है।