मनमाने तरीके से रोड कटिंग के दौरान विद्यालय हुआ क्षतिग्रस्त।

उत्तराखंड बागेश्वर

BharatdastakNews Uttarakhand Bageshwar Report Jagdish Pandey 

बागेश्वर  –  खर्किया-खाती सड़क पर स्थानीय सब-कान्ट्रेक्टर का अपनी मनमाने तरीके से रोड कटिंग का काम किया जा रहा है। हर दिन सड़क कटिंग के लिए भारी विस्फोट किया जा रहा है। जिससे आवासीय मकान को नुकसान पहुंच रहा है। जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया तो सब -कान्ट्रेक्ट ने ग्रामीणों को डराया धमकाया और उनके साथ बदतमजी भी की।  

 

पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण भ्रमण के दौरान जब वाछम जूनियर हाईस्कूल में पहुँचे तो वह विद्यालय की क्षतिग्रस्त हालत देखकर हैरान हो गए।  विद्यालय की छत, कम्प्यूटर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का फर्नीचर और सात कम्प्यूटर पूरी तरह से ध्वस्त हुए थे। यह सब सड़क कटिंग के लिए विस्फोट के प्रयोग से हुआ है। 


ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान भारी बोल्डरों को विद्यालय और आवासीय मकानों की ओर जानबूझकर गिरा दिया जाता है। जिसके कारण आज विद्यालय की यह दशा हो चुकी है और काफी दरारें भी पड़ चुकी है और भविष्य में बच्चों की पढ़ाई के लिए भी एक गम्भीर समस्या बन चुकी है। यह स्कूल भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त होने से कभी भी गिर सकती हैं। कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

गनीमत यह रही कि स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के दिन रविवार होने से छुट्टी थी। विद्यालय बंद था। बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गये।

 प्रशासन को बिना देरी किए जल्द से जल्द घटना का संज्ञान लेकर स्थलीय मौका-मुआयना करवाकर सम्बन्धित सब-कान्ट्रेक्टर के खिलाफ  जानबूझकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने और मनमानी ढंग से सड़क कटिंग का काम करने के लिए उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *