युवाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए मेक इन उत्तराखंड 2021 का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal 

रामनगर  – परीचित फाउंडेशन द्वारा “युवाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए बी2बी सम्मेलन सह प्रदर्शनी “मेक इन उत्तराखंड 2021”  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों और पहलों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, वन संरक्षण, हथकरघा और हस्तशिल्प, पर्यटन, अनुसंधान और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास, कौशल विकास, विद्युत ऊर्जा, आधारभूत संरचना, जल संरक्षण एवं स्वास्थ्य देखभाल एवं दवा जो बेहतर रोजगार के अवसरों में सहायक उनकी जानकारियां  युवाओं के साथ ही साथ आम जनमानस को देने के लिए इस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना था।

सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता शिक्षा और प्रशिक्षण देना है।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वर्तमान अखिल भारतीय पंचायत परिषद अध्यक्ष हरीश चंद्र सती, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, जगमोहन सिंह बिष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *