अफजलगढ़- बगीचे में बैठने के बाद शराब पीकर मस्ती करने के मुद्दे को लेकर बगीचे की रखवाली कर रहे शख्स का युवकों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्साए युवकों ने बाग की रखवाली कर रहे माली को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि कुछ युवक अर्टिगा कार से आकर कालागढ़ रोड स्थित डिग्री कॉलेज के समीप आम के बगीचे में बैठ गए तथा शराब पीकर मस्ती करने लगे। मौके पर मौजूद बाग की रखवाली कर रहे अफजलगढ़ के मौहल्ला किला निवासी महमूद ने युवकों से बाग में बैठने के लिए मना किया। बाग में बैठने से मना करने से गुस्साए गाली-गलौच करते हुए युवकों ने महमूद के साथ जमकर मारपीट की तथा उसको मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो भाग गए। मारपीट का विरोध करने पर युवकों द्वारा बाग में काम कर रही महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ करने की बात भी सामने आई है। बाग में मौजूद मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार की। बगीचे के ठेकेदार को उपचार के लिए अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद महमूद को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। परिजन महमूद को उपचार के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिलांतर्गत जसपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक शैलेंद्र मोहन सिंघल ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित सैंकड़ों लोग पीड़ित परिजनों को लेकर कोतवाली पंहुचे तथा प्रभारी निरीक्षक से आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। दूसरी ओर पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा मृतक महमूद की पत्नी सबर जहां की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।