अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों ने एस डी एम कालाढूंगी को दिया ज्ञापन

उत्तराखंड कालाढूंगी

बैलपड़ाव- क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण व वाहन स्वामियों ने एस डी एम कालाढूंगी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज बैलपड़ाव में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है।

पिछले चार दिनों से अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीण व दाबका नदी के वाहन स्वामी धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बैलपड़ाव में क्रेशर स्वामियों ने अवैध खनन कर 100 फिट से भी अधिक गहरे गड्ढे कर दिए हैं। जिससे क्षेत्र में दुर्घटना व फसल नष्ट होने का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया था। आज एस डी एम कालाढूंगी रेखा कोहली धरने स्थल पर पहुची। धरना स्थल पर पहुँच एस डी एम को ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर अवैध खनन करने वालो पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। एस डी एम ने ग्रामीणों से धरना प्रदर्शन बन्द करने की अपील करते हुए अवैध खनन पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि जब तक क्षेत्र से अवैध खनन बंद नही होता हैं तब तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन बन्द नही होगा।