कुलपति मेडल से सम्मानित हुए रामनगर महाविद्यालय के खिलाड़ी महेंद्र आर्य, रामनगर महाविद्यालय में कुलपति मेडल प्राप्त करने वाले बने पहले खिलाड़ी

उत्तराखंड रामनगर

रामनगर- जंहा एक ओर युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसते जा रही है तो वही कुछ युवा ऐसे भी है जो खेल के जरिए कॉलेज व अपने इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा है महेंद्र आर्या जिन्हें हाल ही में कुलपति मेडल से सम्मानित किया गया है। पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के इतिहास में प्रथम बार ऐसा हुआ है कि किसी छात्र ने कुलपति मेडल जीता। महाविद्यालय के खाते में प्रथम बार कुलपति मेडल आने पर महाविद्यालय प्रचार्य सहीत सभी ने खुशी जताई।

महाविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अखिल भारतीय ड्रॉप रो बाल और मिनी गोल्फ प्रतियोगिताओं में क्रमशः स्वर्ण, रजत पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष क्रीडा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को यह मेडल दिया जाता है। और इस वर्ष यह सम्मान पहली बार पी एन जी पी जी कॉलेज रामनगर के छात्र महेंद्र आर्या को मिला है यह रामनगर महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी छात्र ने कुलपति मेडल जीता हो। कुलपति मेडल मिलने पर क्रीड़ा विभाग द्वारा महेंद्र आर्य का जोरदार स्वागत किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम सी पांडे ने बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ योगेश चंद्र,अजय सिंह और रंजीत सिंह ने इसे महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताई। इस दौरान महेंद्र ने बताया कि उन्हें यह सम्मान मिलने से बहुत खुशी हो रही है और उनका सपना है कि वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते। महेंद्र ने युवाओं से नशा छोड़ खेल की तरफ जाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *