मुख्यमंत्री ने करोड़ों की घोषणाएं कर टिहरी गढ़वाल के लोगों को दी नई सौगात।

उत्तराखंड टिहरी

 BharatdastakNews Uttarakhand Tihri Report News Desk 

जिले टिहरी गढ़वाल में राजकीय इण्टर कॉलेज किलकिलेश्वर के प्रांगण में योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास  के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न घोषणाएं कर किलकिलेश्वर के लोगों सौगात दी। 


मुख्यमंत्री ने घण्टाकर्ण देवता लोस्तु को सातवां धाम घोषित करने, किलकिलेश्वर मन्दिर चौरास का सौन्दर्यीकरण करने, हिण्डोलाखाल ब्लॉक भवन के निर्माण, चौरास पुल से जाखणी-नैथाणा-रानीहाट-कीर्तिनगर तक आस्थापथ का निर्माण, जखलेश्वर महादेव जखण्ड का सौन्दर्यीकरण करने, कीर्तिनगर तहसील तहसील कर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आवास बनाये जाने, राजकीय इण्टर कॉलेज किलकिलेश्वर विशेष मरम्मत व चहार दीवारी के निर्माण, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज किलकिलेश्वर का जीर्णोद्धार, सैन्द्री-सुपाणा मोटर मार्ग का निर्माण, नैथाणा-बिन्दीगेरा-गुठांई- नैनीसैंण मोटर मार्ग का निर्माण, थापली मढी कॉलोनी में पीसी सड़क का नवीनीकरण, न्यूनीसैंण में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस जीर्णोद्धार, देवप्रयाग विधानसभा के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के नाम पर विद्यालयों और सड़कों का नाम रखे जाने की घोषणा की।


     रा.इ.का. किलकिलेश्वर में आयोजित समारोह में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग  विनोद कण्डारी,  विनोद रतूड़ी,  अब्बल सिंह विष्ट,  केदार सिंह बिष्ट, सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *