BharatdastakNews Uttarakhand Rudrapur Report News Desk
रूद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मीना शर्मा ने निगम पार्षद मोनू निषाद के साथ कृष्णा कॉलोनी में बाढ़ प्रभावितों को ₹3800 के चेक प्रदान किए। और कहा कि वह हर सुख दुख में उनके साथ हैं।
साथ ही मीना शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह बाढ़ प्रभावितों को कम से कम ₹50000 आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावितों में बहुत बड़ी संख्या में सिडकुल में काम करने वाले वो किराएदार भी हैं जो बरसों से रुद्रपुर की इन बस्तियों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन भारी नुकसान होने के बाद भी इन किरायेदारों को कोई भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किरायेदारों के प्रति भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आर्थिक मदद देने की मांग की है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रणजीत सिंह राणा अनिल शर्मा सनी जोहरी देबू कोली दिनेश मोर्या नितिन कुमार ममता गंगवार आशा रानी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे