प्रसिद्ध हनुमान धाम में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के गुंबद के ऊपर लगे स्वर्ण कलश हुआ क्षतिग्रस्त।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

रामनगर  – रामनगर छोई के प्रसिद्ध हनुमान धाम में आकाशीय बिजली गिरने से हनुमान धाम के गुंबद के ऊपर लगे स्वर्ण कलश क्षतिग्रस्त हो गया।

शनिवार शाम हुई बारिश में अचानक से आकाशीय बिजली गिरी। यह आकाशीय बिजली हनुमान धाम के ऊपर बने गुंबद में जा गिरी जिससे गुंबद के ऊपर लगा स्वर्ण कलश क्षतिग्रस्त होकर वह टूट कर गिर गया। जिस समय आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई उस समय  हनुमान धाम के अंदर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 

 बताया जा रहा है शाम 6:30 बजे हनुमान धाम में आरती का समय होता है। और इस समय सैकड़ों श्रद्धालु धाम के अंदर आरती करने आते हैं।  जिस समय बिजली गिरी वह आरती करने का समय ही था। आकाशीय बिजली गिरने से कोई हताहत की घटना नहीं हुई। धाम के अंदर सैकड़ों श्रद्धालु और पुजारी मौजूद थे। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ इसे श्रद्धालु हनुमान जी की कृपा ही मान रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *