BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – पुलिस विभाग में एक साथ निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले में 6 निरीक्षक और 37 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। एसएसपी ने जल्द नई तैनाती स्थल पर नियुक्ति लेने के निर्देश दिए हैं।
जिसको कहां से कहां स्थानांतरित किया है। तैनाती में हुए बदलाव इस प्रकार हैं-
1- मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार का भवाली कोतवाली।
2- प्रीतम सिंह को डीसीआरबी प्रभारी से मल्लीताल कोतवाली।
3- कैलाश सिंह नेगी को बहुद्देश्यीय भवन हल्द्वानी से एसएसपी पीआरओ।
4- नारायण सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी।
5- धर्मवीर सोलंकी को पुलिस लाइन से एसओजी।
6- हरीश चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल।
7-उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा को हल्द्वानी से थानाध्यक्ष मुखानी।
8- उपनिरीक्षक मोहम्मद आसिफ खान को रामनगर से थाना मुक्तेश्वर। 9- हरेंद्र सिंह नेगी को थाना रामनगर से थानाध्यक्ष चोरगलिया।
10- विजय सिंह मेहता को थाना तल्लीताल से वाचक नैनीताल।
11- रोहिताश सिंह सागर को लालकुआं से थाना तल्लीताल।
12- प्रेमराम विश्वकर्मा को थाना अध्यक्ष बेतालघाट से थाना मल्लीताल।
12- बलवंत कंबोज को थाना बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष बेतालघाट।
14- मुनव्वर हुसैन को बहुद्देश्यीय भवन हल्द्वानी से थाना रामनगर। 15- हरीशपुरी थाना तल्लीताल से थाना लालकुआं।
16- संजय बृजवाल को लालकुआं से चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव।
17- अनिल आर्या थाना रामनगर से प्रभारी मेडिकल चौकी हल्द्वानी। 18- कश्मीर सिंह को मल्लीताल से चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव।
19- मनोज कुमार को रामनगर से टीपी नगर हल्द्वानी।
20- तारा सिंह को पुलिस लाइन से 3 प्रभारी चौकी हल्दूचौड़।
21- फिरोज आलम को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी दमुआढूंगा।
22- महेंद्र राज सिंह को कालाढूंगी से चौकी प्रभारी कोटाबाग कालाढूंगी।
23- मनोज कुमार को लालकुआं से बिंदुखत्ता।
24- राजवीर सिंह नेगी को हीरानगर हल्द्वानी से थाना रामनगर।
25- जोगा सिंह को ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी हीरानगर।
26 -नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ज्योलीकोट।
27- निर्मल अटवाल को प्रभारी चौकी लामाचौड़ से चौकी टीपीनगर
28-दीपक बिष्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी लामाचौड़।
29- दीवान सिंह ग्वाल को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी।
30- दीपा जोशी को हल्द्वानी से प्रभारी चौकी न्यायालय हल्द्वानी।
31- त्रिभुवन जोशी को मुखानी से चौकी आम्रपाली मुखानी।
32- त्रिभुवन सिंह को आम्रपाली से मुखानी।
33- भोपाल राम पौरी को बहुउद्देश्यीय भवन से थाना हल्द्वानी।
34- उमेश सिंह रजवार को साइबर सेल से प्रभारी चौकी मंगोली।
35- राजेश कुमार मिश्रा को थाना भीमताल से प्रभारी चौकी सलड़ी भीमताल।
36- नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना रामनगर।
37- गणेश सिंह मनोला को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी।
38 – हरीश प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना लालकुआं।
39-संतोष तिवारी पुलिस लाइन से थाना रामनगर।
40- त्रिवेणी प्रसाद जोशी को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल।
41- अमरपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।
42- निशू गौतम को पुलिस लाइन से थाना मुखानी।
43 -बिशनलाल को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित कर दिया गया है।