रामनगर पुलिस का सराहनीय कार्य, 15 दिन से लापता प्रोफेसर को पुलिस ने ढूंढा

उत्तराखंड रामनगर

 

 

रामनगर- इसी महीने की 02 तारीख को महाविद्यालय रामनगर से गायब हुई प्रोफेसर रामनगर पुलिस को मिल गई। पिछले 15 दिनों से लापता प्रोफेसर को आखिरकार रामनगर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद काशीपुर के पास एक मंदिर से ढूंढा।

आपको बता दें नीलाम्बर पुनेठा निवासी भरतपुरी रामनगर ने अपनी पुत्री ऋचा पुनेठा उम्र 35 वर्ष लगभग के घर से डिग्री कालेज रामनगर डयुटी हेतु जाने की बात कहकर जाने तथा वापिस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। काफी प्रयासों के बाद भी जब गुमशुदा का कोई पता नहीं चला तो महिला की तलाश के लिए कोतवाली रामनगर से एक टीम गठित की गई जिसमें उ0नि0 नीतू सिंह, कानि0 संजय दोसाद, व कानि0 विपिन शर्मा को सम्मिलित किया गया। उक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी , मोबाइल सर्विलांस, गुमशुदा के खातों की निगरानी , सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन आदि करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये। इसी क्रम में उक्त गुमशुदा द्वारा काशीपुर क्षेत्र में ए टी एम से धनराशि निकासी की जानकारी प्राप्त हुयी , उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा ऋचा पुनेठा उपरोक्त को ग्राम वीरपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद स्थित शिव मन्दिर से बरामद करते हुए ,सकुशल उनके पिता श्री नीलाम्बर पुनेठा के सुपुर्द किया। गुमशुदा महिला के मिलने पर परिजनों ने रामनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *