BharatdastakNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत – मत्स्य पालन रोजगार को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग चम्पावत द्वारा जिला योजना से वित्त पोषित मोबाइल फिश वैन का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिला मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि जिला योजना के अतंर्गत इस मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है। जिसकी लागत 10 लाख रुपए है जिसमे 75 प्रतिशत अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जाएगा एवं 25 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित लाभार्थी हरीश चंद्र जोशी को शीत जल मत्सिकी अनुसंधान निदेशालय छिड़ा पानी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ किशोर कुणाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
उद्घाटन स्थल पर जनपद मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे, डॉ किशोर कुणाल, डीडीएम ओ मनोज पांडे तथा अन्य उपस्थित रहे।