रामनगर- शहर के मुख्य भवानीगंज चौराहे पर स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकान में ओवर रेट लेने के मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने शराब की दुकान के अनिमितताए मिलने पर एक लाख रुपये का चालान काटकर आगे से ओवर रेट न बेचने की चेतावनी दी है। वहीं आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब का कारोबार करने वाले भाजपा के छुटभैया नेताओ में हड़कंप मचा हुआ है।
उमेश पाल (आबकारी निरीक्षक)
आपको बता दें रामनगर में शराब की दुकानों में ओवर रेट लेने का मामला नया नहीं है।जानकारी के अनुसार भाजपा के छुटभैया नेता शराब के दामों में खेल कर सरकार की छवि ख़राब करने का प्रयास करते आ रहे हैं। वहीं गुरुवार को आबकारी विभाग ने ओवर रेट की शिकायत पर भवानीगंज शराब कि दुकान पर कार्रवाई की। रामनगर के आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच में ओवर रेट लेने का मामला सही मिला इस पर दुकान का चालान काटने की कार्रवाई की गई है।