कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ निदेशक के साथियों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, कांग्रेस ने निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप

अल्मोड़ा

द्वाराहाट- बीते दो दिन पूर्व अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट व इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के बीच हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है जहां इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने द्वाराहाट विधायक पर उनके घर पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया व पुलिस में मुकदमा दर्ज किया था तो वही रानीखेत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अब इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के के एस मेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

जिलाध्यक्ष नारायण सिंह रावत का कहना है की जब वह विधायक जी के साथ निदेशक के घर गए थे तो निदेशक के साथियों ने उनके साथ मारपीट की गई। जिलाध्यक्ष ने निदेशक पर बीजेपी एजेंट होने के आरोप भी लगाया और कहाँ कि कॉलेज में अपनी मनमानी करता है पूर्व में भी निर्देशक के के एस मेर विवादों में रहे हैं कांग्रेस ने 15 दिन के भीतर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को बर्खास्त करने की मांग गई है अगर निदेशक 15 दिन के अंदर बर्खास्त नहीं होते हैं तो कांग्रेस आंदोलन करेगी व विधानसभा में भी निदेशक के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।