‘शर्मनाक’ पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा व टीएमसी विधायक के बीच मारपीट,एक विधायक घायल

कोलकाता

कोलकाता- पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हाल ही में हुई हत्याओं से जंहा पूरा भारत सदमे में तो वही सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी बीरबभूम हत्याकांड को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट हो गई। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर सत्तारूढ़ टीएमसी विधायकों द्वारा विपक्षी भाजपा विधायकों पर कथित रूप से हमला करने का एक वीडियो भी साझा किया।

विपक्षी सदस्यों ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की और सरकार विरोधी नारे लगाए, जिससे सत्तारूढ़ दल के सदस्य नाराज हो गए। भाजपा विधायकों ने राज्य में “बिगड़ती” कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की भी मांग की।बीरभूम हिंसा को लेकर सदन के पटल पर टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच झड़प के बाद अध्यक्ष ने सुवेंदु अधिकारी सहित 5 भाजपा विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित कर दिया। अधिकारी के अलावा, भाजपा विधायक दीपक बर्मन, शंकर घोष, मनोज तिग्गा और नरहरि महतो को स्पीकर ने इस साल के सत्रों के लिए निलंबित कर दिया। तो वही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष पर भाजपा विधायकों पर की कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि स्पीकर ने पक्षपात किया है। मारपीट टीएमसी विधायकों द्वारा की गई थी। और निलंबित भाजपा विधायकों का कर दिया गया है।