हल्द्वानी- वंदे मातरम् चैरिटेबल सोसाइटी एवम महिला लघु उद्योग सेन्टर आदर्श नगर मुखानी में मोमबत्ती प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण दे रही मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि हर वर्ष मेरे द्वारा नि:शुल्क मोमबत्ती प्रशिक्षण दिया जाता है इस वर्ष भी 20 महिलाओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया, प्रशिक्षण देने का उद्देस्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है घर बैठें महिलाएं लघु उद्योग के माध्यम से आत्म निर्भर बन सकती है,प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं काफी खुश हैं उन्हें दिल्ली, लखनऊ ,रूद्रपुर आदि जगहों से ऑडर मिल रहे हैं और पहाड़ों से भी ज्यादा मात्रा में ऑडर मिल रहा है महिलाएं दिन रात मेहनत में जुटी है।इस मौके पर वंदे मातरम् चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू, रितीका बहुगुणा, निकिता नेगी,शोभा नेगी,भावना शाह,निहारिका जोशी, भावना जोशी, गीता तिवारी, विजया लक्ष्मी,कुमकुम आदि महिलाएं सामिल थी।