रामनगर- उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने एवं एक राज्य एक चुनाव को लेकर आज विकासखंड रामनगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम को उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है
जिसमे कहा गया है की वर्ष 2019 मे त्रिस्तरीय पंचायते चुनी गयी जिसके बाद 2 वर्ष तक कोविड 19 का प्रकोप रहा। जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों ने घर घर जाकर कोविड 19 से बचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस कारण पंचायतो की सामान्य बैठके भी नही हो पायी पंचायत प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री से कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल, प्रधान संघ उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी, ग्राम प्रधान भगवती जोशी व सांसद प्रतिनिधि सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।