मेरे द्वारा बोई फसल कोई और काटे ये मंजूर नही,चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार- रणजीत रावत

उत्तराखंड रामनगर

रिपोर्ट- संजय सिंह कडाकोटी
रामनगर- जब से कांग्रेस आला कमान ने रामनगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उम्मीदवार घोषित किया है तब से पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। क्योंकि पिछले पांच सालों से रामनगर व आस पास के छेत्रो में लगातार जनसंपर्क व सामाजिक कार्यो में भागीदारी करते आए रणजीत रावत को रामनगर से कांग्रेस का प्रबल उम्मीदवार बताया जा रहा था। पार्टी ने उनकी अनदेखी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उम्मीदवार बनाया, जिससे रणजीत रावत व उनके समर्थक नाराज हैं। रणजीत रावत के विरोध करने पर पार्टी ने पुनः रामनगर सीट पर विचार विमर्श करने का आश्वासन रणजीत रावत को दिया है। लेकिन इन सब के बीच आज रणजीत रावत ने रामनगर में रानीखेत रोड़ स्थित अपना कार्यालय खोलकर पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

रणजीत रावत से जब नए कार्यालय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ” मेने पिछले पांच वर्षों से रामनगर में मेहनत की है आपदा हो या सामाजिक कार्यक्रम मैं लगातार जनता के समक्ष गया हूँ और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है मेने दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है, ऐसे में मैने जो ये फसल बोई है इसको कोई और आ कर काटे तो मुझे और मेरे कार्यकताओं को मंजूर नहीं है। मुझे पार्टी हाईकमान ने आज शाम तक का समय दिया है अगर मेरे पक्ष में निर्णय नहीं आता है तो में रामनगर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।”