तो क्या उत्तराखंड में बड़ी हार के बाद सोनिया गांधी के सामने जाने से डर रहे हैं हरीश रावत,देखे क्या लिखा सोसल मीडिया में

उत्तराखंड

I

दिल्ली- हाल ही में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी हार मिली थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी सीट नही बचा पाए थे। उत्तराखंड की 70 सीटों में से जहां भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से 47 सीटे मिली थी तो वही कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा था।


ऐसे में पार्टी की हार का जिम्मा सभी लोगो द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत पर लगाया जा रहा है। खुद हरीश रावत ने भी उत्तराखंड में हार की जिम्मेदारी ली व आज होने वाली दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बैठक के लिए भी सोसल मीडिया में जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि “आज दिल्ली में 4 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, मैं उसमें भाग लेने जा रहा हूं। दिल्ली की ओर जाने की कल्पना मात्र से मेरे पांव मन-मन भर भारी हो जाए, कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर, देश के शीर्षस्थ सभी कांग्रेसजनों का मुझ पर बहुत बड़ा विश्वास था और हर कोई मुझसे कहता था कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार ले आओगे न! कहीं तो मेरी कुछ कमियां रही होंगी, जिससे मैं इतने बड़े विश्वास को कायम नहीं रख पाया और देश के सामान्य कांग्रेसजन का भी विश्वास था उत्तराखंड में हम कांग्रेस की सरकार ला रहे हैं। अब वास्तविकता यह है कि हम हारे ही नहीं हैं बल्कि हमारी हार कई और चिंताजनक संकेत भी दे रही है। मुझे राजनीति में एक स्तर तक पहुंचने के बाद व्यक्ति को व्यक्तिगत भावनाओं को अलग रखना होता है। वास्तविकता यह है पार्टी के सामने जो भविष्य की चुनौतियां हैं, उन चुनौतियों से पार पाना है, केवल हम राजनैतिक पार्टी बनें, सत्ता प्राप्त करें इसलिए नहीं, देश के लिए।” अब देखना ये है कि आज होने वाली कांग्रेस की बैठक में हरीश रावत के भविष्य पर क्या फैसला होता है।