ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें छोटा हाथी वाहन को बस ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 31 मजदूर घायल हो गए हैं। जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें हल्द्वानी के उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है। इस दुर्घटना के बाद बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह हादसा मटकोटा मोड़ के पास हुआ, जहां दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 31 महिला और पुरुष मजदूरी के लिए पंतनगर के खेतों की ओर जा रहे थे। तभी हल्द्वानी से आ रही एक बस ने छोटे हाथी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया। राहगीरों और पुलिस ने मिलकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
इस घटना ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने की शिकायतें हैं। दुर्घटना के बाद ही ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है, जबकि हादसे से पहले उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।