टिहरी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से फकोट के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त।

उत्तराखंड टिहरी

BharatdastakNews Uttarakhand Tihari Report News Desk

टिहरी – टिहरी जिले में पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ऋषिकेश- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर फकोट के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। जिससे आवाजाही बाधित हो गई है। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क पूरी तरह से ठप हो गया है

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद से लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर उफनते नाले को पगडंडियों के सहारे पार करने को मजबूर हैं। क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग बनने में अभी काफी दिनों का समय लग सकता है। वैसे तो टिहरी जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग तैयार होने तक सड़क मार्ग पर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। लेकिन सड़क जब तक तैयार नहीं होती है तब तक लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालते रहेंगे।

एक बुजुर्ग महिला जो दवाई के लिए ऋषिकेश गयी थी मगर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क के दूसरी छोर पर फंस गई। जिसके बाद टिहरी पुलिस ने बुजुर्ग महिला को कंधे के सहारे पगडंडियों के रास्ते उस महिला को एक छोर से दूसरे छोर पार करवाया और बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उसके घर तक पहुँचाया

वही अगर आपको ऋषिकेश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर करना हैं तो जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग को डाइबर्ड कर दिया है। जिला मुख्यालय टिहरी आने के लिए मसूरी-धनोल्टी के रास्ते जिला मुख्यालय के सफर करना होगा।