अवैध खनन करते हुए वन विभाग की टीम ने बैतखेड़ी के पास सत्ता घाट में एक ट्रैक्टर को पकड़ा।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti 

रामनगर  – कोसी नदी से अवैध खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। तराई पश्चिमी डीएफओ बलवंत साही वन विभाग की टीम के साथ अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार  गस्त कर रहे हैं। इसके बावजूद भी लोगो को किसी तरह का भय नहीं सै लोग लगातार नदी से खनन चोरी कर रहे है।

 अवैध खनन की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम नदी में गस्त लगाया तो बैतखेड़ी के पास सत्ता घाट में एक ट्रैक्टर अवैध खनन करते दिखा जिसे वन विभाग की टीम द्वारा  जब्त किया गया और ज्वालावन चौकी पर सुरक्षित खड़ा किया गया। वन विभाग टीम में राजेंद्र राणा, जियाजुल इस्लाम, बालम सिंह, विनीत कुमार, सूरज तिवारी, इस्लाम अहमद, मंगल सिंह, कपूर सिंह व चालक कमलेश कुमार मौजूद थे।