BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay
रामनगर – रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी बैलपड़ाव रेंज के चांदनी बीट में बाघिन का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि वन विभाग तराई पश्चिमी की गश्तीय टीम को बुधवार को बैलपड़ाव रेंज के पश्चिमी चांदनी बीट में एक बाघिन का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना गश्तीय टीम द्वारा तुरंत ही उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर रेंज अधिकारी सहित वन विभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही भी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग द्वारा मौका मुआयना कर बाघिन के शव को चूनाखान ईको टूरिज्म सेंटर में लाया गया। जिसका डॉक्टरों द्वारा वन विभाग के समक्ष ही बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि बाघिन की उम्र लगभग 6 वर्ष की आंकी जा रही है। बाघिन के शरीर में नाखूनों के निशान लगे हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हुई है।
डीएफओ ने कहा कि एनटीसीए की गाइडलाइन व डॉक्टरों की उपस्थिति में बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया।उन्होंने कहा कि बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।