स्टोन क्रशर स्वामियों पर खेत से अवैध खनन का आरोप। ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग।

उत्तराखंड रामनगर

BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh

उत्तराखंड – उत्तराखंड में खनन सत्र चालू हो गया है। मगर किसी भी क्रेशर स्वामी द्वारा नदी का उपखनिज नहीं लिया जा रहा है। जो खनन कारोबारी व सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि क्रेशर स्वामियों द्वारा क्रेशर के नजदीकी खेतो से अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे उनको अवैध उपखनिज प्राप्त हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार स्टोन क्रशर द्वारा खेतो में 50 फिट से भी अधिक गहरे खड्डे कर दिए गए हैं। खेतो में हो रहे अवैध खनन से जहाँ खनन कारोबार प्रभावित हो रहा है तो वही दूसरी ओर आस पास के ग्रामीण भी परेशान हो रहे हैं।
ग्राम हेमपुर हल्दुवा निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र चंदन सिंह व ग्राम गांधीनगर ढकिया निवासी नवदीप सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र लिखकर स्टोन क्रशर द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।