BharatdastakNews Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर: भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों की नीतियों और जुमलों से परेशान होकर कार्यकर्ताओ का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है। लगातार सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी पार्टी को छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं।
जिसके चलते रविवार को रामनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के समक्ष दर्जनों महिलाओं, बुजुर्ग और युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिस पर रणजीत रावत ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार के झूठे वादों की पोल जनता के सामने खुल गई है। जिसके चलते आज भारी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। क्योंकि सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से हर साल 2 करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। जो वह पूरा नहीं कर पाए। जिससे आक्रोशित युवा आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
कार्यक्रम में नमित अग्रवाल, मनोज शर्मा, दीपक रावत, मोहित बंगारी, अंकित रावत, सूरज आर्य, यश उनियाल, मुकेश आर्य, रोहित नेगी, संजय शर्मा, पंकज कुमार, हिम्मत सिंह, लक्ष्य विद्यार्थी, हेमू आर्य, जतिन जोशी, प्रियांशु गुसाईं आदि लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान कांग्रेस रामनगर विधानसभा प्रभारी खष्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक मोहम्मद हाशिम, पूर्व छात्रसंघ सचिव कमल फुलारा, नवीन सनवाल, अतुल अग्रवाल, ओम प्रकाश आर्यवंशी, कैलाश त्रिपाठी, मोइन खान, उमाकांत ध्यानी, दीप पान्डे, मुकेश आदि लोग मौजूद रहें