31st और नये साल के मद्देनजर पुलिस ने शांति व्यवस्था और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

उत्तराखंड पिथौरागढ़

BharatdastakNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 31st व नए साल के आगमन पर चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल 34 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी 31St व नए साल के आगमन पर जिले में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों की सघन चैकिंग करने तथा पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए हैं।

जनपद के सभी थाना प्रभारियों व प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले 03 व्यक्तियों को धारा- 151 Crpc के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया तथा 31 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।