पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र नदी में गिरे।

उत्तराखंड पिथौरागढ़

उत्तराखंड के सीमावर्ती जिला पिथौरागढ़ में शुक्रवार को एक हादसा हो गया है। यहां बकरी चराने गया एक व्यक्ति पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से अपने 6 वर्षीय पुत्र सहित सीधे नदी में जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पिता-पुत्र की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन उनका तक कुछ पता नहीं चल पाया है

मामला पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रोजाना की तरह झूलाघाट निवासी संतोष चंद (44) अपनी पत्नी लीलावती (35) और अपने 6 साल के बेटे तनुज के साथ काली नदी किनारे श्मशान घाट के ऊपर पहाड़ी पर बकरी चराने गया था। तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गये और 6 साल का तनुज और 44 साल का संतोष पत्थरों की चपेट में आ गए और संतुलन बिगड़ने की वजह से सीधे काली नदी में जा गिरे।  काफी ढूंढ-खोज करने के बावजूद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।