BharatdastakNews Uttarakhand nainital Report News Desk
नैनीताल – नगर के मल्लीताल पंतपार्क पर हाईकोर्ट के आदेशानुसार केवल 121 लोगों को फड़ लगाने की अनुमति है बावजूद इसके भी फड़ व्यवसाई लगातार नियमों का उल्लंघन कर 300 से अधिक फड़ लगा रहें है। जिस सम्बन्ध में शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में प्रभारी टीएस सुनील खोलिया द्वारा चार समितियों के पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान प्रभारी सुनील खोलिया ने बताया कि 121 फड़ व्यवसायियों के एक सप्ताह के भीतर सत्यापन किए जाएंगे। वहीं बताया कि यदि टोकन प्राप्त 121 फड़ व्यवसाइयों में से कोई भी व्यवसाई हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इधर फड़ व्यवसाइयों के संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि अगस्त माह में 121 फड़ व्यवसाइयों के लाइसेंस नवीनीकरण किए जाने थे लेकिन नगरपालिका द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। जिस पर प्रभारी टीएस ने कहा कि जल्द ही नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान टीआई हिमांशु चन्द्रा, शिवराज नेगी, जमीर अहमद, संजय कुमार, विजय कुमार, हितान सिंह आदि मौजूद रहें।