सड़क पर जली लावारिस बाइक मिली, कोई दावेदार नहीं, जांच में पुलिस।

उत्तराखंड नैनीताल

 

उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क पर एक अज्ञात बाइक जली हुई थी, पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं बाइक का नबंर प्लेट जल जाने और किसी की दावेदारी नहीं होने के कारण जानकारी जुटाने में मुश्किलें आ रही है।
नैनीताल जिले के अलूखेत गांव के मार्ग में एक काली रंग की मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग लगने के कारण बाइक पूरी तरह से जल गई है। सड़क में जली स्थिति में लावारिस पड़ी बाइक को देखकर राहगीरों ने तल्लीताल पुलिस को जानकारी दी।
एस.ओ.तल्लीताल रोहिताश सागर ने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसैकिलको कब्जे में लेकर घटना की जानकारी ली गई। मोटरसाइकिल का कोई दावेदार नहीं होने और उसकी नंबर प्लेट बुरी तरह से जल जाने के कारण मालिक की जानकारी नहीं मिल सकी है। इसकी जांच की जा रही है।
मंगलवार तड़के सवेरे हुई इस घटना में बाइक पूरी तरह से जल गई है। बताया जा रहा है कि नंबर जल जाने के कारण बाइक मालिक का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन बाइक का नंबर दिल्ली का प्रतीत होता है। बाइक में लगी आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस अब इस बात की जानकारी भी जुटा रही है कि बाइक में किसी ने आग लगाई है या बाइक खुद जल गई। इस घटना से आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।