पर्यटकों के साथ अभद्रता व अवैध वसूली करने पर पर्यटकों ने तल्लीताल पुलिस से की शिकायत। अवैध तरीके से वसूली कर रहे टैक्सी चालकों को जमकर फटकार लगाई।

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल- बीते दिनों जनपद में हुई अतिवृष्टि के कारण कई पर्यटक नैनीताल में फसे हुए थे। वहीं गुरुवार को स्थिति सामान्य होने व सडकों के खुलने के बाद  तल्लीताल क्षेत्र में कई पर्यटक अपने घरों को जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच आपदा को अवसर बनाते हुए 2 टैक्सी चालकों ने पर्यटको से अवैध किराया वसूलना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस ने दोनो टैक्सियों को सीज कर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी जाने के लिए कुछ पर्यटक टैक्सियों का इंतजार कर रहे थे तभी 2 टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटको को हल्द्वानी छोड़ने के लिए रोजना के मुताबिक अधिक किराया मंगा जा रहा था जिस पर पर्यटको ने अधिक किराया देने से साफ मना कर दिया। इस बीच तल्लीताल बस स्टेशन पर ही पर्यटको व टैक्सी चालकों के बीच किराए को लेकर कहासुनी होने लगी जिसको देख क्षेत्र में भीड़ एकत्रित हो गई। पर्यटको के साथ अभद्रता व अवैध वसूली करने पर पर्यटको ने तल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने अवैध तरीके से वसूली कर रहे टैक्सी चालकों को जमकर फटकार लगाते हुए हल्द्वानी निवासी अनीश अहमद,की गाड़ी संख्या यूके 04 टीबी 2120 स्विफ्ट, व शहनवाज की यूके 04 टीबी 1996 आल्टो कार को सीज कर दिया गया।