Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नगर के मल्लीताल क्षेत्र में बीते दिनों चोरों ने शराब की दुकान से शराब और नगदी पर हाथ साफ कर लिया था। जिस पर दुकान स्वामी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी दुकान स्वामी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में शराब की दुकान से दो युवकों ने शराब और नगदी पर हाथ साफ किया था। जिसके बाद दुकान स्वामी आकाश जयसवाल ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई नितिन बहुगुणा व कॉन्स्टेबल गिरीश प्रसाद मेट्रोपोल कम्पाउंड के एक खण्डहर में पहुँचे जहां पुलिस को आता देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन भागने में असफल हो गया औऱ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस खोजबीन में आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब की चार बोतल व तीन क्वाटर बरामद हुए हैं।
एसआई नितिन बहुगुणा ने बताया कि गाड़ी पड़ाव निवासी देव जाटव के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 411, 457, व 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।