बारसाती नाले के तेज बहाव में बही कार, कार कहने का सीसीटीवी आया सामने।

उत्तराखंड नैनीताल रुद्रप्रयाग
दो दिन से हो रही बारिश ने जगह-जगह अपना तांडव मचाया हुआ है। कहीं बादल फटना तो कहीं मलबा आ जाना। कहीं जलभराव हो रहा है। बारिश से नदी नालों ने रौद्र रूप ले लिया है। वहीं मंगलवार शाम को उत्तराखंड के रामनगर में एक बरसाती नाले के तेज बहाव में एक कार बह गयी।
रामनगर – रानीखेत स्टेट हाइवे में भारी बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया जिसमें एकाक एक कार बह गयी।  कार बहती देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया, कार में रानीखेत निवासी 4 लोग सवार थे।
हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार सवार सभी 4 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया, लेकिन कार नाले के तेज बहाव में बह गयी। सीसीटीवी में कार बहने का ये पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने कार सवार सभी लोगों से बातचीत की, पहाड़ों में लगातार भारी बरसात हो रही है और सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों से नदी नालों के पास न जाने की अपील कर रहा हैं बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरे जानने के बावजूद भी नाले को पार कर रहे हैं।