BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल– नगर के गैलेक्सी होम स्टे संचालक को पर्यटकों को बिना पहचान पत्र के कमरा देना महंगा पड़ा। होम स्टे संचालक पर 83 पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट चालानी कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि बीते 16 अगस्त को नगर के गैलेक्सी होम स्टे में दीक्षा नाम की एक महिला पर्यटक का शव मिला था। जिसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी। प्रेमी हत्या कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस जांच के दौरान जब से संचालक से पर्यटकों की आईडी मांगी तो वह नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो संचालक ने बताया की उसने सिर्फ एक ही प्रेमी जोड़े की आईडी ली थी। जिस पर बिना आईडी के पर्यटकों को कमरा देने के कारण होम स्टे पर चालानी कार्रवाई की गई।
वहीं कोतवाल अशोक कुमार ने बताया की पर्यटकों को बिना पहचान पत्र के कमरा देने पर गैलेक्सी होम स्टे संचालक पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।