आक्रोश दिखाने के बाद विभाग ने चालू किया खस्ताहाल सड़क पर कार्य।

उत्तराखंड नैनीताल

BharatdastakNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath

नैनीताल – ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़क देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग के खस्ताहाल को देखते हुए बीते दिन मोटरमार्ग पर धान रोपाई कर विभाग को नींद से जगाने का प्रयास किया था। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद विभाग नींद से जागता हुआ नजर आया। और विभाग ने मोटरमार्ग पर कार्य शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो की बीते दिन गुरुवार को देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग की खस्ताहाल को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर भरे कीचड़ में धान रोपाई कर पीएमजीएसवाई के विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर विभाग को नींद से जगाने का प्रयास किया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी यदि दो दिन के भीतर मोटरमार्ग का कार्य शुरू नही किया गया तो ग्रामीण जिला मुख्यालय में आंदोलन करेंगे।


ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद पीएमजीएसवाई विभाग की नींद खुली और विभागीय टीम ने मजदूर लगाकर मोटरमार्ग पर लबालब भरे पानी व कीचड़ को साफ कर पत्थर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। मोटरमार्ग पर कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें खस्ताहाल सड़क से निजात मिल सकेगी। लेकिन ग्रामीणों ने विभाग को सख्त चेतावनी भी दी है कि यदि कार्य को बीच मे अधूरा छोड़ा गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

इधर पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि मजदूरों द्वारा सड़क में कीचड़ साफ कर पत्थरों की परत बिछाई जा रही है। ताकि बारिश में जलभराव व कीचड़ न हो। बताया कि मोटरमार्ग में जितने भी कीचड़ वाले स्थान है उन्हें चिन्हीकरण कर लिया गया है। जल्द ही ग्रामीणों को आवाजाही के लिए बेहतर मार्ग मिल सकेगा।