BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
ऋषिकेश – ऋषिकुल पुल के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली बूढ़ी महिला पर एक दबंगता दिखाते हुए मां बेटे ने हमला कर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उस बूढ़ी महिला को मां बेटे के चुंगल से छुड़वाया
मिली जानकारी के अनुसार ऋषि कुल पर खाने की ठेली लगाने वाली गीता का कुछ विवाद पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसकी मां से हो गया जिसके बाद मां बेटे ने दबंगता दिखाते हुए गीता पर हमला कर दिया और फिर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
पीड़ित महिला गीता का कहना है कि वह चाय की ठेली ऋषिकुल पुल के पास लगाती है। उसके सामने मुन्नी देवी का खाने की ठेली लगाती हैं। और पीड़िता का लड़का 3 साल से बीमार चल रहा है जिसे टीवी और एचआईवी है। वह अपने बेटे को चैन और ताले से बांध कर रखती है क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका बेटा गलती से मुन्नी देवी की ठेली पर चला गया। जिस पर मुन्नी देवी ने कभी उसको हाथ में खाना देती है। कभी कुछ दे देती है। लेकिन मेरा बेटा उसको पैसा पूरा देता है। जिस पर पीड़ित गीता अपने बेटे को उसकी दुकान से लेकर आ गई और उसने अपने बेटे को डांटा मारा कि वह क्यों उसकी ठेली पर जाता है। इतना सुनते ही मुन्नी देवी अपनी दुकान से चिमटा लेकर आई और अपने बेटे वीरू के साथ मिलकर दोनों ने गीता को खूब मारा पिटा और लात घूंसे मारे, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। और मां बेटे ने उसे गंदी गंदी गालियां भी दी। पीड़ित गीता का कहना है उसके साथ ऐसा पहली बार हुआ है इतनी बुरी तरह से उसे मारा गया जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने वह मायापुर चौकी आई है।