अलीगढ़ के नाम को बदलकर हरीगढ़ रखने का हरिद्वार में साधु संतों ने किया स्वागत, कहा हिंदू राष्ट्र बन रहा भारत

उत्तराखंड हरिद्वार
इलाहाबाद के बाद उत्तर प्रदेश के एक और शहर अलीगढ़ का नाम बदल दिया गया है आपको बता दे की सोमवार को अलीगढ़ नगर निगम ने सर्वसम्मति से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।
अलीगढ़ के  मेयर प्रशांत सिंघल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का सभी पार्षदों ने समर्थन किया है इसके बाद साधु संतों ने भी हरिद्वार में इस कदम को सही ठहराया है साधु-संतों का कहना है कि अब जब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो भारत में शहरों और बाजारों के नाम जो की  मुगलो के नाम से रखे गए हैं उन्हें बदलना जरूरी होगा।
काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया जिसके बाद अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किया जा रहा है जो की स्वागत योग्य फैसला है अब हरि के नाम से ही अलीगढ़ को जाना जाएगा ।
साथ ही  स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि अब भारत एक हिंदू राष्ट्र देश बनने जा रहा है जिसमें इस तरह के नाम की कोई जरूरत नहीं है जिसमे मुगलों के शासको के नाम हो अब मस्जिद की जगह भारत में मंदिर बन रहा है ऐसे में कई बाजारों का नाम में भी बदलाव किया गया है और अब अलीगढ़ के नाम को हरिगढ़ रखा जा रहा है जो की स्वागत योग्य है अन्य राज्यों को भी उत्तर प्रदेश से सीख लेनी चाहिए और इस तरह के नाम को बदलाव करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण  देश हमारे द्वारा दिया जा सके।