BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यकर्ता को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए फूल मालाओं से उसका स्वागत किया और इसको सत्य की जीत कहा। कारागार से बाहर निकलते ही आप कार्यकर्ताओ ने नारे लगाते हुए उन्हें पार्टी कार्यालय पर लाकर उनका सम्मान किया।
पार्टी के प्रदेश उपाधक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रसाशन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है और आप कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। विधुत विभाग और निगम ने सत्तापक्ष के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई कर आप नेताओ पर मुकदमे कराए है। जबकि बिजली के खम्बो और सरकारी संपत्तियों पर बीजेपी और अन्य पार्टियों के बैनरों से पटा पड़ा है। और उनके खिलाफ कोई मुकदमे नहीं करना इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता पक्ष का दबाव में ऐसा काम किया जा रहा है लेकिन आम पार्टी ऐसे फर्जी मुकदमो से डरने वाली नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि राकेश यादव का कसूर बस इतना सा था कि वह रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को मुफ्त यात्रा का लाभ देना चाहता था उसे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया।
केजरीवाल मुफ्त बिजली योजना अभियान से बीजेपी घबरा गई है औऱ अपना खोखले जनाधार से पूरी तरह घबरा चुकी है इसलिए बीजेपी के नेता आप कार्यकर्ताओ को डराने और धमकाने का प्रयास कर रहे है। राकेश यादव के साथ साथ पार्टी हर कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी है ।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि राकेश यादव पूरी पार्टी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिस तरह राकेश यादव की गिरफ्तारी हुई है वह पूरी तरह अवैध थी एक व्यक्ति पर दो अलग अलग विधानसभाओं में मुकदमा कर दिया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। पार्टी के लीगल सेल एड्वोकेट सुल्तान और एड्वोकेट आशुतोष की राकेश यादव की जमानत में मुख्य भूमिका रही है। सभी कार्यकर्ताओ के प्रयास का ही नतीजा रहा कि आज राकेश यादव हमारे बीच में है। जिला कारागार से रिहा कराने और स्वागत करने में प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग, क्षेत्रीय अध्यक्ष गीता देवी, साहूकार, एड्वोकेट सुल्तान, एड्वोकेट आशुतोष, जिला ,सोशल मीडिया प्राभारी पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, अंकुर बांगड़ी, सुरेश तनेजा मुख्य से मौजूद रहे।