गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गऊघाट पर आज ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा आत्म भाव से मां गंगा की सेवा रूप सफ़ाई अभियान चलाया गया।
अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि घाट से आज गले सड़े कपड़े पन्निया इत्यादि बाहर निकाले गय व ट्रस्ट द्वारा तीर्थ यात्रिओ को जागरूक किया गया की गंगा जी हमारी मां हे स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है गंदगी ना करें ट्रस्ट के सचिव हरमीत वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट लगातार सेवा के कार्य बढ़ चढ़ कर कर रही है गंगा बंदी होने पर आज विशेषरूप से सफाई आभियान चलाया गया है
सेवा करने वाले लोग मै चंद्रशेखर, बॉबी, अमन सैनी, शोभित कश्यप, राकेश दवान, रवि, कृष्णा गडरिया, पवन वर्मा रामपाल, मोहित, अरुण सैनी