किसानों ने हरिद्वार देहरादून हाईवे सप्तऋषि चौकी पर धरना देकर हाईवे किया जाम

उत्तराखंड हरिद्वार
BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार  – भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेतृत्व में किसान अपनी मांगों को लेकर एसएसपी कार्यालय हरिद्वार जा रहे थे तो पुलिस ने जगह जगह बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोका जा रहा था जिस पर भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों के साथ हरिद्वार देहरादून हाईवे सप्तऋषि चौकी पर ही धरना देकर बैठ गए।
उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। किसानों ने घोषणा की कि यदि उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वे हाईवे पर ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। किसानों के हाईवे पर बैठने से जाम लग गया।
किसान केंद्र द्वारा लाये गए तीनों किसान कानून को वापस लिए जाने और जिले में पुलिस द्वारा जगह जगह किसानों को परेशान किये जाने और पुलिस में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देने और एसएसपी से मिलने जा रहे थे ।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा का कहना है कि हम सब लोग इकट्ठे होकर एसएसपी कार्यालय हरिद्वार जा रहे थे लेकिन रास्ते में जगह-जगह पुलिस प्रशासन ने चारों तरफ हमें रोक दिया गया है। आखिर पुलिस प्रशासन से हम लोगों से क्या चाहता है।  हम लोग तो अपनी बात करने के लिए आए थे। बातचीत तब होगी जब बैठ कर बात करेंगे। यह लोग जगह-जगह हमें रोक रहे हैं, और हमें बिना वजह उकसा रहे हैं कि कभी गाड़ी को इधर लगाओ कभी गाड़ी को इधर लगाओ। पुलिस प्रशासन क्या चाहता है वह हमारी बात सुनता है या हमारे साथ मुठबंधि करता है।
हम सभी लोग एसएसपी कार्यालय धरना देने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमको यहां रोक लिया तो हम यहीं बैठ गए। हम क्या करे, पुलिस वाले हमें जाने नहीं दे रहे हैं अगर नहीं जाने देंगे तो हम धरना यहीं पर देंगे हमारा तो अनिश्चितकालीन धरना है जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाएगी हम लोग नहीं उठेंगे। जिधर भी होगा उधर ही धरने पर बैठ जाएंगे। सब सीमाएं सील करेंगे तो चारों तरफ बैठ जाएंगे, हमारी मांगे सबसे पहले केंद्र सरकार ने जो तीन काले कानून किसानों पर थोपे हैं वह जल्द ही वापस हो। एमएसपी पर कानून बने जब तक यह काम नहीं होंगे जब तक हमारे धरने प्रदर्शन चलते रहेंगे।
एसएसपी कार्यालय पर हमारा धरना था वह इस बात के लिए है कि पुलिस प्रशासन इतनी बेलगाम हो गई है कि जगह जगह पर किसानों को परेशान करती है कहीं चेकिंग के नाम पर कहीं किसी और बात के नाम पर और जगह जगह पर उल्टे सीधे मुकदमे दुनिया भर के, इतने गलत काम कर रखे हैं इतना भ्रष्टाचार फैला है जगह-जगह जहां भी जाते हैं पुलिस थानों में बिना पैसे के काम नहीं हो पा रहा है आज हम एसएसपी से मिलने जा रहे थे हैं लेकिन हमें यहां जगह-जगह रोक दिया गया है हमारी बात को ना कोई कहने दे रहा है और ना कोई सुन रहा है बताओ हम क्या करें अगर ऐसी स्थिति रही तो हम लोग सब लोग सड़कों पर बैठ जाएंगे सारे रास्ते जाम करेंगे और यह काम अनिश्चितकाल के लिए होगा इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।