मां की बीमारी से परेशान बेटे ने पेट्रोल डालकर अपनी मां को अस्पताल में की जलाने की कोशिश।

उत्तराखंड हल्द्वानी

 

बेटे ने की मां को पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश। 

अपनी मां की बीमारी से था परेशान, उठाया ऐसा कदम।

हल्द्वानी – एक बेटा अपनी मां की बीमारी से इतना परेशान हो गया कि उसने हॉस्पिटल में भर्ती मां के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और लाइटर से जलाने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद रिश्तेदार ने शोर मचाया तो डाॅक्टर और वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के गेठिया निवासी गीता देवी (67 वर्ष) का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उन्हें डायरिया की शिकायत है, जिसके चलते शुक्रवार को उनके बेटे मोहन सिंह (35 वर्ष) ने उन्हें इलाज हेतु डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मोहन आधा लीटर की कोल्डड्रिंक की बोतल में पेट्रोल लेकर अस्पताल पहुंचा और अपनी मां के पास पहुंचकर चिल्लाते हुए कहने लगा कि “तेरी बीमारी की वजह से मैं बहुत परेशान हो गया हूं”।

उसने बोतल का ढक्कन खोलकर पेट्रोल अपनी मां के ऊपर डाल दिया। गनीमत यह रही कि गीता देवी की ननद धना देवी मौके पर मौजूद थीं। जैसे ही मोहन अपनी मां को जलाने के लिए लाइटर जलाने लगा तभी धना देवी ने शोर मचा दिया। जिससे मौके पर मौजूद डाॅक्टरों, अस्पताल स्टाफ और लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद भी महिला का बेटा चिल्लाता रहा।

डॉक्टरों ने महिला के बेटे को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक सेवा बाधित रही। वहीं इस मामले पर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवक के खिला