वार्ड नंबर 12 से राधा आर्या ने पार्षद पद के लिए दाखिल किया नामांकन, बताई अपनी प्राथमिकता।

उत्तराखंड हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 12, राजपुरा की पार्षद राधा आर्या ने एक बार फिर से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। तहसील हल्द्वानी में नामांकन के दौरान उनके पति और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ‘पिन्नू’ सहित उनके कई समर्थक मौजूद रहे।
 राधा आर्या ने अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने सीवरेज की समस्या का समाधान, हेल्थ कैंप का आयोजन और लोगों के राशन कार्ड बनाने जैसे कई कार्य किए हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन उनके साथ है, और इसी विश्वास के साथ वे फिर से चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं, उनके पति विनोद कुमार पिनू ने वार्ड में ट्रेंचिंग ग्राउंड की समस्या को प्रमुख बताया। उन्होंने कहा कि तीन वार्डों का कूड़ा यहां डाला जाता है, और इसका उचित निस्तारण करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस बार वे इस समस्या को हल करने पर विशेष ध्यान देंगे।