हेमन्त साहू ने चेतावनी दी जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

उत्तराखंड हल्द्वानी

BharatdastakNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk 

हल्द्वानी –  राजपुरा में कई दिनों जल आपूर्ति ठंप है। ट्यूबवेल कब से खराब हुए हैं। टैंकर से भी पेयजल उचित मात्रा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल  की कमी के चलते राजपुरा विसियों में पानी के लिए हाहाकार हो रहा पर यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने गहरी नाराजगी जाहिर करते तत्काल पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। 

साहू ने बताया कि राजपुरा पिछले 12 दिन पहले ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गयी जिसको ठीक किया गया लेकिन 24 घण्टे की भीतर ही मोटर ने काम करना बंद कर दिया जिससे लगातार मोहल्ले के लोगों पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है।

साहू ने चेतावनी दी है जल्द पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।