तमंचे के साथ दिखा रहा था बदमाशी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी अब मांग रहा माफी 

उत्तराखंड हल्द्वानी

 

 

हल्द्वानी में परिवार के साथ विवाद के बाद एक युवक ने तमंचा निकालकर धमकी देने की कोशिश की। युवक द्वारा हथियार दिखाए जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी युवक भाग गया। इसके बाद पुलिस ने इलाके में उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास पहुंची, जहां युवक दोबारा फरार होने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

 

हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।