हल्द्वानी : 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने शहर के चिकित्सकों, व्यापारियों, नगर के गणमान्यों के साथ कोतवाली सभागार में बैठक कर हल्द्वानी शहर को व्यवस्थित, पार्किंग, साज- सज्जा आदि की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और सुझाव भी लिये। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि उत्तराखण्ड में 38 वें राष्ट्रीय खेल राज्य के लिए एक गौरव है।
उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा शतप्रतिशत प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर की साज-सज्जा, व्यवस्थित पार्किंग में आम आदमी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम घर में कोई कार्यक्रम होने पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करते है उसी प्रकार हल्द्वानी शहर की भी सभी व्यवस्थायें भी हमें सुनिश्चित करनी होंगी। उन्होने व्यापारियों से कहा कि अपने संस्थानों की सजावट के साथ ही घरों की सजावट भी करें। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देवभूमि है यहां के लोगों द्वारा अतिथि का सत्कार बढे मनोयोग के साथ किया जाता है और उत्तराखण्ड के लोग पूरे देश में आतिथि के सत्कार में अमिट छाप छोड़ते हैं।
श्री बाजपेयी ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वाहनों का अधिकृत स्थानों पर ही पार्किंग करें और नगर निगम द्वारा घर-घर वाहनों के द्वारा कचरा एकत्र किया जाता है उन्ही वाहनों मे कूडा डाले अन्यत्र कूडा ना फेंके। उन्होेंने कहा शहर को व्यवस्थित सुन्दर बनाने में सभी की सहभागिता हो। उन्होंने कहा आतिथियों का पोस्टर के द्वारा स्वागत किया जाए। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को भी 38वें खेलों को देखाने के लिए ले जांए, जिससे बच्चो का खेलों के प्रति रूझान बढेगा और बच्चे मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होंगे। बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, खेल विभाग के वरूण बेलवाल, राजीव बग्गा, मुकेश धींगरा, डा0 राजेश के जोशी, अवनीश राजपाल के साथ ही नगर के गणमान्य व्यापारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे
