BharatdastakNews uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद शिष्टमंडल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बन रही सड़क के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि जो सड़को का निर्माण हो रहा है। उनमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सड़के बनाई जा रही है। जो बनने के 15 दिन में ही क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़के जो बनी है वह अभी से जगह जगह से उखड़ रही हैं। ऐसी ही एक सड़क नहीं है दर्जनों सड़के है जिनका हाल सब ऐसा ही। सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है जिससे लोग काफी नाराज है। मिलावटी सामग्री से सड़क बनने से उखड़ रही है जिसकी शिकायत भाजपा नेता सुरेश तिवारी की की बार स्थानीय लोग कर चुके हैं।
मिलावटी और घटिया सामग्री ने बनायी जा रही सड़कों की जांच की मांग करते हुए शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र दिया। और कहा कि सरकार बेहतर सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रही है, लेकिन ठेकेदार मिलावट करके सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए है।
साथ ही कोटाबाग ग्राम केसाबंगर और मुशाबंगर से बजूनियाहल्दू मार्ग बनाने का मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौपा गया है।
मुख्यमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में भाजपा नेता सुरेश तिवारी के अलावा हल्द्वानी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी, भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद जोशी, ग्राम प्रधान जयपुर पाडली कमल पढ़लिया, कमल जोशी, पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेंद्र बिष्ट, कमल भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित थे।