हल्द्वानी : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक बी के सावंत, जिनका थल की बजारा गीत हर किसी की जुबान पर आज भी जिंदा है, उनके द्वारा नया गीत रेशमी रुमाल लॉन्च किया गया है, और लॉन्च होते ही गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। बीके सावंत यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए इस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स स्वयं बीके सावंत ने की है। इसके अलावा प्रोड्यूसर श्री कुंवर एंटरटेनमेंट है जबकि म्यूजिक अरेंजर उमर शेख, और एक्टर्स नीरू बोरा और राकेश जोशी हैं, इसके अलावा इस गीत को डायरेक्ट और कोरियोग्राफी मुबारक और रोहन कापड़ी ने की है।