BharatdastakNews Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर की लोस्तु पट्टी स्थित घण्डियारधार में घंटाकर्ण देवता की पूर्ण कुंभीय जात में श्री बदरीश पंडा पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने देश, प्रदेश, तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा, सुख और समृद्धि के लिए घंटाकर्ण मंदिर में पूजा अर्चना की।
पंडा पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि बदरीनाथ धाम व देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा घंटाकरण देवता की रक्षक देवता के रूप में प्राचीन काल से पूजा होती रही है। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि घंटाकर्ण देवता के दर्शन पूजन के बिना कोई भी तीर्थ पुरोहित बदरीनाथ धाम की यात्रा नहीं करता है।
घंटाकर्ण कुंभीय जात में बद्रीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज के प्रतिनिधि के तौर पर श्री बदरीश पंडा पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया है।
घंटाकर्ण मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दिनेश जोशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष कैप्टन सते सिंह भंडारी, व्यवस्थापक सरोप सिंह, दर्शन सिंह आदि ने श्री बदरीश पंडा पंचायत प्रतिनिधि मंडल के तौर पहुंचे तीर्थ पुरोहितों का स्वागत किया।