देवप्रयाग से तोता घाटी एनएच 58 जगह जगह लैण्ड स्लाईड के कारण सड़क पूरी तरह बन्द।

उत्तराखंड देवप्रयाग

BharatdastakNews Uttarakhand Devprayag Report News Desk

देवप्रयाग – nh 58 देवप्रयाग से तोताघाटी तक मार्ग पर कई जगह बोल्डर व मलवा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। लोगों को आवाजाही में काफी दिकत्ते हो रही है।

इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ो में लैंडस्लाइड होने से जगह जगह मार्गो की स्थिति खराब हो रही हैं। वही बात की जाए तोताघाटी की तो यहां की स्थिति भी गम्भीर बनी हुई है। तोता घाटी जहाँ पूरा का पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी हैं।

nh 58 पूरी तरह से ठप होने से लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है अब देखना यह होगा की प्रसाशन कितने समय मे इस मार्ग को खोलने में सफल होगा । हालांकि स्थिति को देख कर फिलहाल नहीं लग रहा है की कार्यदाहि संस्था को जल्द कोई सफलता मार्ग खोलने में मिलेगी। वही देवप्रयाग पुलिस मार्ग की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आने जाने वालों को दूसरे मार्गो से भेजने का लगातार प्रयास कर रहीं हैं।