जानिए पूरा मामला
चंपावत लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी का खोई हुई सेवा पुस्तिका की खोज के लिए देव दरबार का सहारा लेने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने-अपने घर से दो -दो मुट्ठी अक्षत (चावल) लाने का आदेश जारी किया है। यह अजब-गजब आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो गया
दरसल
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड (लोक निर्माण विभाग) के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोहाघाट डिविजन के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है। कार्यालय में काफी खोजबीन के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिल पा रही है। जो काफी खेद का विषय है। जिस कारण अधिष्ठान सहायक और इं. जय प्रकाश अपर सहायक अभियंता मानसिक रूप से काफी चिंतित हैं।