मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद हुई कार्रवाई, देहरादून में हयात रीजेंसी की 24 घंटे बार खोलने की अनुमति रद्द

उत्तराखंड देहरादून
देहरादून के हयात रीजेंसी होटल को बार 24 घंटे खुले रखने की अनुमति निरस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने पर यह कदम उठाया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने हाल की सड़क दुर्घटना और ओवर रेटिंग के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए शहर के बारों पर रात 11 बजे के बाद छापेमारी करवाई और ऐसे बारों के लाइसेंस निलंबित किए।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ ही दिनों पहले, 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी ने हयात रीजेंसी को 24 घंटे बार खोलने की अनुमति दी थी, जो पूर्व आबकारी आयुक्त के एक आदेश के तहत जारी की गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री की कड़ी नजर के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
इस मामले ने राजधानी में दोहरी व्यवस्था की ओर भी इशारा किया है, जहां राजस्व के नाम पर हयात रीजेंसी को विशेष छूट मिली थी, जबकि अन्य बारों पर सख्ती जारी रही।बहरहाल, सीएम धामी के रुख के बाद हयात को 12 घंटे की अतिरिक्त अनुमति के आदेश को आयुक्त सेमवाल ने निरस्त कर दिया है। मगर, यदि सीएम सख्त रुख नहीं दिखाते तो क्या जिलाधिकारी की ओर से हयात को दी गई अंतिम अनुमति को निरस्त किया जाता ?